Motivational Shayari in Hindi for Students,motivation shayari and motivational poetry, Inspirational Shayari,watsapp shayari motivational,
पहली और दूसरी कड़ी आप नीचे दिए लिनक्स पर पढ़ सकते हैं:
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है ।
जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ।
ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं,
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश,
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं।
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
अपनों के
दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है।
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है।
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज
माँ बाप ना खुश हों, तो इबादत फ़िजूल है।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।
जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद!!
जरूरी नही कुछ तोडने के लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
यूँ असर
डाला है मतलब-परस्ती ने दुनिया पर कि,
हाल भी
पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा ।
जिंदगी
बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती
है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर
हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही
के आगे सर झुकाती है।
[post_ads]
जिसने कहा
कल, दिन गया टल,
जिसने कहा
परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा
आज, उसने किया राज।
ताउम्र बस
एक ही सबक याद रखिये,
दोस्ती और
इबादत में नीयत साफ़ रखिये।
भटके हुओं
को जिंदगी में राह दिखलाते हुए,
हमने
गुजारी जिंदगी दीवाना कहलाते हुआ।
वो मस्जिद की
खीर भी खाता है और मंदिर का लड्डू भी खाता है ,
वो भूखा है
साहब इसे मजहब कहाँ समझ आता है।
हजारों ऐब
हैं मुझमे, न कोई हुनर बेशक,
मेरी खामी
को तुम खूबी में तब्दील कर देना,
मेरी हस्ती
है एक खारे समंदर से मेरे दाता,
अपनी
रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
झूठा
अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही
क्या जो पल पल सताता है,
यकीं न
करना हर किसी पर क्यूंकि,
करीब कितना
है कोई यह तो वक्त बताता है ।
मुझे तैरने दे या फिर बहाना सिखा दे,
अपनी रजा
में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा
न हो कभी किसी से, हे ईश्वर,
मुझे सुख
और दुःख के पर जीना सिखा दे।
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक
हो गया उसका ही आकाश।
जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है ,
वो जो
खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की
आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब
तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर
गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।
तेरी आजमाइश कुछ ऐसी थी खुदा,
आदमी हुआ
है आदमी से जुदा,
ज़माने को
ज़माने की लगती होगी,
पर धरती को
किसकी लगी है बाद दुआ,
उदासी से
तूफान के बाद परिंदे ने कहा,
चलो फिर
आशियाँ बनाते हैं जो हुआ सो हुआ।
हदे शहर से
निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें
मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप
का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी
ही क्या जो छाँव छाँव चली।
Web Title: Web Title: Anchoring shayari, shayari for anchoring,ankaring shayari,Shayari In hindi, Hindi Shayari, Motivational Shayari In Hindi, Inspirational shayari in hindi, best 2 liners in Hindi
अन्य प्रेरक कविताओं को भी पढ़ें :
- लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी ~ मोहम्मद अलामा इक़बाल
- आशा का दीपक -रामधारी सिंह दिनकर | Asha Ka Deepak-Ramdhari Singh Dinkar
- मनुष्यता ~ मैथिलीशरण गुप्त | Manushyata ~ Maithilisharan Gupt
- अग्निपथ ~हरिवंश राय बच्चन | Agnipath Poem By Harivansh Rai Bachchan
- शक्ति और क्षमा - रामधारी सिंह ‘दिनकर’ | Shakti Aur Kshama - Ramdhari Singh Dinkar
- न चाहूं मान - राम प्रसाद बिस्मिल
- अब तो पथ यही है - दुष्यंत कुमार - अद्भुत हिंदी कविताएँ
- कदम मिलाकर चलना होगा -अटल बिहारी वाजपेयी
इस कड़ी के बारे में भी आपकी टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा, आपकी टिप्पणियां अगली कड़ी लाने के लिए प्रेरित करेंगी। हम आपसे ये भी अनुरोध करते हैं की अगर आपके पास भी ऐसी बेहतरीन पंक्तियाँ या शायरी है तो हमें जरुर भेजें या फिर कमेंट सेक्शन में दाल दें ताकि हम अगली कड़ी में उन्हें भी शामिल कर सकें।
माँ पर लिखी गयी बेहतरीन शायरी संग्रह पढ़ें:
बहुत बढ़िया.
जवाब देंहटाएंआभार
www.hindisuccess.com
Wah bhai wah..kya gazab ke shero shayari hain..ek ek sher behatareen hai..
जवाब देंहटाएंमार्गदर्शक शेरो-शायरी एवं पन्क्तियों की दो कड़ियाँ हमने पढ़ी हैं. बहुत सुंदर और motivational शेरो शायरी हैं.
जवाब देंहटाएंMoolyavan sanklan
जवाब देंहटाएंbaandh kar mere paro se mushkilo ko
जवाब देंहटाएंhoslo ko de gaya parwaz koi
Nice
जवाब देंहटाएंवाह इसेकहते हैं शायरी,,काफी शानदार कलेक्शन है!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
लफ्ज नही है कुछ कहने को
जवाब देंहटाएंबढिया
जवाब देंहटाएंPehli bar is site per aya hu...Bahut maza aya
जवाब देंहटाएंNice collection
जवाब देंहटाएंLove this collection
जवाब देंहटाएंVery good life line
जवाब देंहटाएंBhut achi website hai thank you itna acha status likh ne ke liye
जवाब देंहटाएंNice 👌
जवाब देंहटाएंबहुत ही शानदार
जवाब देंहटाएंNice Article bro Please go ahead with more new things
जवाब देंहटाएंbahut badhiya status
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंदेखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है ।
nice shayari.. thanks for sharing...
जवाब देंहटाएंAwesome maja aagya
जवाब देंहटाएंI found my interest in this website. very Unique, rare and lovely Shayari.
जवाब देंहटाएंShayri have power to change your and your loved ones mood in seconds. Shayri can heel your pain too.
जवाब देंहटाएंदुनिया क्या कहती है सबको कहने दो हम पागल हैं साहब हमें पागल ही रहने दो
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंThis blog was extremely incredible, never observed an extraordinary blog like this previously. I think I'm going to share this with my companions. Thank you for taking the time and effort in writing this beautiful article keep up the good work. Visit my website for shayari, quotes, and morning and night wishes
जवाब देंहटाएंYour content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
जवाब देंहटाएंGreat, this is great as you want to learn more, I invite to This page.
जवाब देंहटाएंIt was good
जवाब देंहटाएं